वर्ष 2021 के विक्रम, एकलव्य, विश्वामित्र, स्व. श्री प्रभाष जोशी एवं लाईफ टाईम अचिव्हमेन्ट पुरस्कारों हेतु नियम


  • आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 31.07.2021 है ।
  • आवेदन में दिनांक 1/4/2016 से 31/03/2021 तक अर्जित खेल उपलब्धियो के प्रमाण पत्र ही संलग्न किये जाएगे |
  • आवेदन में आवेदक की अधिकतम 200 KB तक की JPEG Format में स्केन की गई पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करे ।(फोटो ब्लेज़र एवं टाई में ही संलग करे)
  • आवेदन में आवेदक के हस्ताक्षर काली स्याही से कोरे सफेद पेपर पर अधिकतम 100 KB तक की JPEG Format में स्केन कर संलग्न करे ।
  • आवेदन में बोर्ड कक्षा की अंकसूची अथवा स्थानीय निकाय द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र स्केन कर संलग्न करे ।
  • आवेदन में आवेदक मूलनिवासी प्रमाण पत्र स्कैन कर संलग्न करें |
  • आवेदन भरते समय प्रविष्टि हिन्दी में करने हेतु keyboard में अग्रेंजी के अल्फाबेट में ही टाइप करे एवं शब्द पूर्ण होने पर space key दबाएं, पृविष्टि स्वतः ही हिन्दी में परिवर्तित हो जाएगी ।
  • पुरस्कार हेतु अन्य राज्य की ओर से राष्ट्रीय चैम्पियनशिप/राष्ट्रीयखेलो में प्रतिनिधित्व करने सम्बन्धी प्रमाण पत्र को मान्य नही किया जावेंगा ।
  • आवेदन के संलग्न प्रमाण पत्रो की जांच हेतु आवेदक या आवेदक के किसी प्रतिनिधि को संलग्न दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, हाई स्कूल की अंकसूची, मूल निवासी प्रमाण पत्र एवं प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ निर्धारित तिथि को विभागीय प्रतिनिधि के समक्ष दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित होगा ।
  • आवेदन में अधिकृत राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के ही प्रमाण पत्र संलग्न किए जाए । विद्यालय/महाविद्यालय/ग्रामीण/आमंत्रण प्रतियोगिताओं से सम्बन्धित प्रमाण पत्र आवेदन में संलग्न न करे
  • आवेदन में सभी प्रविष्टियां सही एवं पूर्ण रूप से भरी जावें ।
  • आवेदक एक खेल पुरुस्कार के लिए केवल एक ही बार आवेदन कर सकता है |
  • आवेदक आवेदन की रसीद के साथ सभी खेल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति नज़दीकी जिला कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग अथवा संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल म.प्र . में 31.07.2021 तक जमा करें एवं रसीद के साथ प्रमाण पत्रों की छायाप्रति सलंग्न करने पर ही आवेदन मूल्यांकन हेतु मान्य किया जाएगा | निर्धारित तिथि तक आवेदन प्राप्त न होने की स्थिति में आवेदन निरस्त माने जावेंगे|
  • पुरुस्कार नियम 2021 की प्रति The Department of Sports and Youth Welfare की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • बेहतर प्रदर्शन के लिए गूगल क्रोम खोलें|